Dilon ko jeetne ka shauk

Hindi Blog Tips

Wednesday, June 1, 2011

~~ बुराइयों का अंत~~


नेता अभिनेता, ज्ञानी ध्यानी, महंत मौलवी, पंथ और संत,
अब क्यूं नहीं करते समर्पित भाव से इन बुराइयों का अंत !

1 comment:

गुड्डोदादी said...

प्रियराज जी धन्यवाद गीत का काश सभी नेता,अभिनेता ज्ञानी ध्यानी समझें ,कवि प्रदीप जी बहुत सच और देश की व्यथा का वर्णनात्मक शब्दों में वर्णन किया |