Dilon ko jeetne ka shauk

Hindi Blog Tips

Monday, August 25, 2008

*********यादों के फूल*********



आओ यादों के फूल सजा ले हम,
कभी तुम याद आओ हमें कभी याद तुम्हे आए हम,

दिल की चौखट पर घावों ने किए हैं बसेरे,
कभी सहलाओं तुम कभी मरहम लगाए हम,

यूँ न मिलना हम से जैसे मिलते हों किसी अजनबी से,
कभी लगाना गले हमको कभी पहनाना हार बाहों के,

मेरे दिल पर आज भी हैं यादें उन मुलाकातों की,
कभी आना तेरा दहलीज पर मेरी कभी परदों से,

सनम न कटे अब इन्जेज़ार की यह घडियां,
यादों के फूलों से कैसे ज़िन्दगी गुजारे हम....

Friday, August 1, 2008

******दर्द की लहरें*******

एहसासों के समंदर में दर्द की लहरों पर,
आंसू बहने लगते हैं तेरी याद में,
तो दिल पूछता है मुझ से जिंदगी तू कौन है,
जब दिल को तोड़ कर मुझ को ठुकरा कर,
दिलबर इस दिल को हज़ार ज़ख्म देता है,
तो दिल पूछता है मुझ से जिंदगी तू कौन है,
तरसती आंखों को बेचैन दिल को,
जब वो तड़पा जाता है मुझे,
मोहब्बत का जब कोई अंजाम नही मिलता,
तो दिल पूछता है मुझ से जिंदगी तू कौन है,
हम ने तो जाना था जिंदगी खूबसूरत है,

जिंदगी एक सुहाना सपना है,
जिंदगी मोहब्बत का दूसरा नाम है,
जब हकीकत में कुछ नही मिलता,

तो दिल पूछता है मुझ से जिंदगी तू कौन है,
जिंदगी क्यों आती हो तुम हर बार,

कोई नया नाम लिए हर बार चली आती हो तुम,
जाना है कहाँ तुझे अब तू बता जिंदगी तू कौन है?

****गुजरा हुआ जमाना****


जो कह न सके वो फसाना याद आता है,
गुज़रा हुआ दिलकश जमाना याद आता है,


जब हुस्न से इश्क टकराया था कभी,
घायल हुआ था एक परवाना याद आता है,


दिल से मोहब्बत के तूफ़ान उठे थे,
जब आंखों का सपने सजाना याद आता है,


कस्तूरी जैसे दिन महकते थे,
मेरे रातों का गुनगुनाना याद आता है,


आंखों का मिल कर झुक जाना नहीं भुला,
होठों का थर-थराना याद आता है,


मेरा उसको कनखियों से देखना,
बार बार और उसका वो मुस्कुराना याद आता है,


रातों को तनहा याद में किसी की ( ...),
धुआं उडाता एक दीवाना याद आता है