Dilon ko jeetne ka shauk

Hindi Blog Tips

Thursday, July 7, 2011

~~मोहिनी मुस्कान~~


मोहिनी मुस्कान

*****
जीवन की पहली भाषा,
ख़ुशी का पहला संकेत,
मित्रता का पहला सन्देश,
ये मुस्कान ही तो है!

एक अचूक हथियार,
मीठी सी कटार,
मित्रता का आधार,
ये मुस्कान ही तो है!

कर देती कई घायल,
बना देती है कायल,
भुला देती है विरोध,
ये मुस्कान ही तो है!

प्यार की परिभाषा,
दिलों की अभिलाषा,
युवाओं की उमंग,
सौंदर्य की पहचान,

ये मुस्कान ही तो है !

No comments: