Dilon ko jeetne ka shauk

Hindi Blog Tips

Wednesday, July 28, 2010

~~तन्हाइयों का सफ़र~~


चाँद अपना सफ़र ख़तम करता रहा,
रात भर आसमान यूं पिघलता रहा,

दिलों में याद का नश्तर चुभते रहे,
दर्द बन कर शमां दिल में जलता रहा,

वो जो दिल से हमें भुलाये बैठे थे,
दिल उनसे मिलने को मचलता रहा,

आंसू पलकों से ना छलका कभी,
दर्द वो चुपके से दिल में पलता रहा,

रोज़ आ कर शबनम रोती रही रात भर,
मेरी तन्हाइयों का सफ़र यूं ही चलता रहा..!

7 comments:

अजय कुमार said...

खूबसूरत प्रस्तुति ।

कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

Raj said...

श्री अजय जी,
आपका आभार ! इसी तरह मार्गदर्शन करते रहिएगा !!

Pooja Tomar said...

wow kitna accha likhte hai aap

Raj said...

शुक्रिया....पूजा !

Dimple Maheshwari said...

bht pyari kavita hain...aapki kalam soft hain......bht soft aur pyara likhte hain aap......

Raj said...

Bahut shukriya Dimple ji.

Anonymous said...

bahut khoob
maza aa gaya