
पास रह कर जुदा सी लगती है, ज़िन्दगी अब बेवफा सी लगती है,
में तुम्हारे बगैर ही जी लूँगा,ये दुआ बद दुआ सी लगती है,
नाम इस का लिखा है आँखों पर, आँसू की खता सी लगती है,
वोह अभी इस तरफ़ से गुजरी है, ये ज़मीन आसमान सी लगती है,
में तुम्हारे बगैर ही जी लूँगा,ये दुआ बद दुआ सी लगती है,
नाम इस का लिखा है आँखों पर, आँसू की खता सी लगती है,
वोह अभी इस तरफ़ से गुजरी है, ये ज़मीन आसमान सी लगती है,
प्यार करना ही जुर्म है शायद, आज दुनिया खफा सी लगती है,
ज़िन्दगी एक खौफ सा तारी है, तेरी यादों का एक अजाब सा जारी है,
भुलाना तुझे इस कदर नही है आसन, एक उमर तेरे नाम पे गुजारी है,
थक कर बैठा है यहाँ कौन भला, ख्वाहिशों का सफर अभी जारी है,
लग कर दीवार से निढाल सा बैठा,
वोह जिस ने रो रो कर रात गुजारी है...