Dilon ko jeetne ka shauk

Hindi Blog Tips

Tuesday, October 18, 2011

जला दो मुझको


फिर कहीं दूर से इक बार सदा दो मुझको,
मेरी तन्हाई का अहसास दिला दो मुझको.

तुम तो चाँद हो तुम्हे मेरी ज़रुरत क्या है,
मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जला दो मुझको !